एमआईईटी स्कूल पल्लवपुरम में छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन


मेरठ। पल्लवपुरम स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विष्णु शरण, स्कूल निदेशक अजय बंसल, प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा एवं डॉ. सिल्की वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्या ने अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय निदेशक अजय बंसल ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कक्षा प्रस्तुति विद्यार्थियों की शैक्षिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक चरण है, जो उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करता है। कार्यक्रम में समूह गान, वाद्य यंत्रों की संगत एवं हनुमान चालीसा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जबकि सोशल मीडिया थीम पर आधारित लघु नाटक ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनके समुचित मार्गदर्शन की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अंत में कक्षा अध्यापिका शैलजा मल्होत्रा एवं आस्था शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share