संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर पथराव और आगजनीपुलिस ने आंसू गैस की गोले और हवाई फायरिंग कर स्थिति संभाली

यूपी के संभल में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है। दरअसल संभल की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश होने के बाद सर्वेक्षण टीम दूसरे चरण का सर्वे करने के लिए जैसे ही मस्जिद पहुंची तो लोगों की भारी भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया और टीम को वापस जाने के लिए कहने लगे। इसके बाद पुलिस ने हल्का- प्रयोग कर भीड़ को वापस कर दिया लेकिन कुछ ही देर बाद हजारों की भीड़ ने पुलिस और सर्वेक्षण की टीम पर भी पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आसुं गैस के गोले और हवाई फायरिंग कर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया है, फिलहाल कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है डीएम एसपी खुद मौके पर मौजूद है, पथराव और आगजनी के दौरान पुलिस प्रशासन के सीनियर अफसर भी जख्मी हो गए हैं जिसके बाद डीआईजी मुनिराज मुरादाबाद से संभल पहुंच गए हैं वो पब्लिक को समझाने का प्रयास कर रहे हैं बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।

सांसद जियाउर रहमान के विवादित बयान के बाद लोगों में पनपा गुस्सा

दरअसल 2 दिन पहले संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क ऐलान कर चुके हैं कि शाही मस्जिद को किसी भी कीमत पर शहीद नहीं होने दिया जाएगा पुलिस के खुफिया टीम का मानना है कि संसद के इस विवादित बयान के बाद लोगों में पुलिस प्रशासन के लिए गुस्सा पनप रहा है ।

पथराव के बाद संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि विवादित पोस्ट के जरिए जनपद में शांति भंग ना हो इसके लिए सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है । मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस गस्त भी बढ़ाई गई है। मौके पर शांति व्यवस्था काम करने का प्रयास किया जा रहा है । इलाके के संभ्रांत लोगों से बातचीत की जा रही है ।

Please follow and like us:
Pin Share