SSP ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान तीन लापरवाह थानेदारों को किया लाइन हाजिर

आगामी त्यौहारो के मद्देनजर बेहतर कानून व्यवस्था बनाने को लेकर देर रात SSP विपिन टाडा ने सभी थाना अध्यक्षों और पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की । सभी अधिकारियों को SSP ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिए तो कुछ लापरवाह थानेदारों को जमकर फटकार भी लगाई। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से SSP जनसुवाई के दौरान किस थाना क्षेत्र से ज्यादा शिकायते आ रही है ऐसे कुछ मठाधीश थानेदारों पर नजर रख रहे थे जिनको देर रात अचानक से लाइन हाजिर कर दिया । एसएसपी विपिन टाडा ने जमीनी विवादों में कलाकारी करने पर परतापुर के थाना प्रभारी जितेंद्र को हटाया गया, उसके बाद गुंडई करने वाले दबंग पर सख्त कार्रवाई न करने के आरोप में भावनपुर के लापरवाह थानेदार अजीत शाक्य को भी लाइन हाजिर कर दिया । दरअसल कल दोपहर में ही आपसी रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने एक युवक के घर पर लाठी डंडों से दरवाजे और शीशे तोड़ डालें और फायरिंग भी की जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास पहुंच गई । बावजूद थाना पुलिस के द्वारा कोई कठोर एक्शन नहीं लिया गया जिसके बाद से ही कप्तान भावनपुर थाना पुलिस से नाराज हो गए और देर रात तक कप्तान ने थाना अध्यक्ष को हटा दिया। इतना ही नहीं कल सुबह डीएम ऑफिस पर रोहटा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने डेड बॉडी रखकर प्रदर्शन किया तो एसएसपी ने रोहटा के मठाधीश थानेदार देवेंद्र कुमार को भी लाइन हजार कर दिया । इसके अलावा रोहटा क्षेत्र में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने छापेमारी करके पटाखों के अवैध भंडारण का भी खुलासा किया था जिसमें रोहटा थाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मिली थी । वीडियो कांफ्रेंस में तीन थाना अध्यक्षों पर कार्रवाई से जनपद की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है । ऑनलाइन बैठक के दौरान ही एसएसपी विपिन टाडा ने यह साफ संकेत भी दे दिया है अगर किसी थानेदार ने मठाधीशी करने की कोशिश की तो उसको भी सख्त एक्शन लिया जाएगा । एसपी विपिन टाटा का कहना है कि शासन की प्राथमिकता है कि कानून व्यवस्था बेहतर रहे जिसको लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे थे इस दौरान तीन थानेदारों को भी हटाया गया है अभी भी ऐसे थानेदारों पर नजर रखी जा रही है जो थानेदार जनसुनवाई करने में लापरवाही बरत रहे हैं आमआदमी की समस्या का निस्तारण थाने पर ही हो इसके सख्त निर्देश सभी थाना पुलिस को दिए गए हैं