- मुबारकबाद देने वालो का लगा तांता, सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल
सरधना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका सरधना से समाजवादी पार्टी की चेयरमैन पद की उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन सबीला बेगम को जैसे ही बृहस्पतिवार रात्रि को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से साईकिल का सिंबल मिला, सरधना व आस पास के लोगों का मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया। पूर्व में भी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबीला अंसारी को सपा प्रत्याशी घोषित किया था और उन्होने जीत कर उसको सही साबित किया। शुक्रवार सुबह को सपा ज़िला अध्यक्ष जयवीर सिंह व सरधना विधायक अतुल प्रधान ने उनको सपा सिंबल का लेटर अपने हाथों से दिया। जहां ईद को देखते हुए सबीला बेगम ने अपने पति पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी के साथ सरधना तहसील पहुंची और अपने एडवोकेट जुनेद अली व प्रस्तावक मुंशी सफीक उद्दीन की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया की नगर का विकास कराना व लोगों के सुख दुख में हर वक्त खड़े रहना मेरी पहली प्राथमिकता रहती है। नामांकन करने के पश्चात निवर्तमान चेयर पर्सन सबीला अंसारी ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर हम पर जो भरोसा जताया है जनता के आशीर्वाद से उस भरोसे पर खरा उतरते हुए नगर पालिका परिषद सरधना की सीट राष्ट्रीय नेतृत्व की झोली में डालकर पार्टी का झंडा बुलंद करने का काम करूंगी। उन्होंने कहा कि सरधना की जनता व कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।