
मेरठ। बुधवार को इतिहास विभाग के वीर बंदा बैरागी सभागार में विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं के समक्ष एक स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया। इतिहास विभाग के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी सुनील सत्यम द्वारा विभाग के छात्र-छात्राओं के समक्ष यह स्पेशल लेक्चर दिया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के करियर से संबंधित अनेक जिज्ञासाओ का समाधान किया। अपने लेक्चर में असिस्टेंट कमिश्नर ने विभाग में अपने समय के स्मृतियों को साझा किया तथा विद्यार्थियों के लिए इतिहास विभाग एक परिवार की भांति और यहां के शिक्षकों को संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जिज्ञासु बने रहना चाहिए और उसे जिज्ञासा के समाधान की ओर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। सुनील सत्यम ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी करियर के प्रति संवेदनशील और समय प्रबंधन पर जोर दिया। इससे पूर्व श्री सुनील सत्यम का प्रोफेसर आराधना प्रोफेसर ए वी कौर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा कुलदीप कुमार त्यागी डा योगेश कुमार डॉक्टर शालिनी प्रज्ञा आदि उपस्थित थे।