
परिचय:-निरीक्षण करते हुए एसपी देहात राजेश कुमार मिश्र
बहसूमा। थाना परिसर में लगे समाधान दिवस में पहुंचे एसपी देहात राजेश कुमार मिश्र में समाधान दिवस में जन समस्यायें सुनी। एसपी देहात थाने में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी। इसी दौरान उन्होंने थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एसपी देहात ने थाने में बने मैस, मैस का मेनू, शौचालय, आरक्षी कक्ष, लंबित पड़े वाहनों की जांच एवं थानों में रखें रजिस्टरों का रखरखाव जैसे मामलों की जांच की। जांच सही पाये जाने पर थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षकों की पीठ थपथपाई और कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे। छोटे-छोटे मामलों में लापरवाही न बरते।उसको गहरीनता से लेते हुए उसका निपटारा कराये। उसके बाद में एसपी देहात में सभी उपनिरीक्षको की एक बैठक ली। जिसमें लंबित पड़े विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। थाने की साफ सफाई को देखकर एसपी देहात गदगद हो गये। इस मौके पर उप निरीक्षक उदयपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, यशपाल गौतम, अमित कुमार मिश्रा, संदीप कुमार, विजय शुक्ला, सोनू चौधरी, हेड कांस्टेबल सुधीर चौधरी, मुंशी नितिन कुमार लोकेश कुमार आदि शामिल रहे।
