सोमेंद्र तोमर ने ग्राम गंगोल में आर०डी०एस०एस० योजना के अंतर्गत विद्युत सुधार कार्यों का किया औचक निरीक्षण

मेरठ के मां बगलामुखी धाम में विराजित हुईं दसों महाविद्याएं :  कामाख्या मंदिर और दतिया के पीतांबर पीठ के बाद मेरठ का बगलामुखी मंदिर भी बना दसों महाविद्याओ का शक्तिपीठ
फोटो संख्या—01
मेरठ।
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मेरठ स्थित मां बगलामुखी धाम में आध्यात्मिक इतिहास रचा गया। रवि पुष्य नक्षत्र, श्रीराम नवमी और नवमी तिथि के शुभ संयोग में माता षोडशी महाविद्या की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना विधिवत रूप से सम्पन्न हुई। यह आयोजन आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी की देखरेख में भव्य हवन, अनुष्ठान और यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर माता तारा महाविद्या जयंती भी मनाई गई, जिसके उपलक्ष्य में पंच दिवसीय अधिवास, नगर भ्रमण और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। माता की शोभायात्रा में नगरवासी बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल हुए, और हवन व अनुष्ठान के उपरांत देवी को विधिपूर्वक विराजमान किया गया।

देश मे असम के कामाख्या मंदिर और मध्य प्रदेश के दतिया ज़िले के पीतांबर पीठ के बाद मेरठ का बगलामुखी मंदिर भी बना दसों महाविद्याओ का शक्तिपीठ  —
धार्मिक अनुष्ठान व पूजा पाठ करने वाले पुजारियों की माने तो माता षोडशी महाविद्या की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मां बगलामुखी धाम साकेत, मेरठ भारत का ऐसा धाम बन गया है जहां दसों महाविद्याएं एक ही प्रांगण में विराजित हो चुकी हैं। यह एक अत्यंत दुर्लभ और अलौकिक संयोग है, जिसे लेकर भक्तों में अपार हर्ष है।
माता षोडशी भगवती अपने सिंहासन पर विराजमान हैं, जिसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश और शिव को अपने आसन का पाया बना कर उन्होंने अपना आध्यात्मिक स्थान ग्रहण किया है। यह दृश्य श्रद्धालुओं को चमत्कृत कर देने वाला है, जिसमें देवी का विराट स्वरूप प्रतीत होता है।

नित्य हवन और अनुष्ठान की व्यवस्था —
मंदिर प्रांगण में दसों महाविद्याओं के साथ देवी भगवती की नित्य पूजा-अर्चना, भोग, हवन और अनुष्ठान की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले श्रद्धालु ना केवल दर्शन का लाभ प्राप्त करते हैं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अनुभव भी करते हैं।
मां बगलामुखी धाम अब न केवल मेरठ बल्कि पूरे देश के लिए एक शक्तिपीठ का रूप ले चुका है, जहां श्रद्धालु दस महाविद्याओं की सामूहिक शक्ति का अनुभव कर सकते हैं।

———————-


मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो संख्या —-02
मेरठ।
सोमवार को लाला. लाजपत. राय. स्मारक. मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा एम०बी०
बी०एस पाठ्यक्रम के छात्रो हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम ” हेल्दी बिगिनिंग होपफुल फ्यूचर” है, उक्त कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके अंतर्गत मेडिकल छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल संचालन कम्युनिटी विभाग की सह-आचार्य डॉ. नीलम एस. गौतम के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड्स हुए, जिसमे सभी 4 राउंड्स को पार कर एम.बी.बी.एस. 2022 बैच से मनीष, आदित्य एवं आयुष ने जीत हासिल की।
कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने ‘हेल्दी बिगिनिंग होपफुल फ्यूचर’ के दृष्टिगत मेटरनल एवं चाइल्ड हेल्थ को बेहतर बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिमु ने किया एवं डॉ ऋचा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य  डॉ आर. सी. गुप्ता ने सभी विजेताओ को सम्मानित किया।
डॉ. तनवीर बानो ने अपने स्वर्णिम शब्दों से कार्यक्रम का समापन किया।
डॉ. सीमा जैन ने छात्रों को स्वस्थ रहने का महत्व समझाया। कार्यक्रम में डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. मुनेश, डॉ. अंशु, डॉ. मेघा आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को  आयोजित करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

———————-


विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्टर्स ने किया ए.पी.एस. के छात्रों को जागरूक
फोटो संख्या —-03
मेरठ।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इस कार्यक्रम में तीन प्रतिष्ठित डॉक्टरों – डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. परमवीर चौहान (फिजिशियन), और डॉ. शुभम जैन (पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट) की एक टीम के साथ एक ज्ञानवर्धक संवाद सत्र आयोजित किया गया।
सत्र की शुरुआत डॉ. शुभम जैन ने की, जिन्होंने स्वस्थ आहार बनाए रखने, नियमित शारीरिक व्यायाम करने, पर्याप्त नींद लेने, और जंक फूड से बचने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये आदतें एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली और समग्र मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती को बनाए रखने में योगदान करती हैं।
डॉ. परमवीर चौहान ने इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस के विषय – “स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य” पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को जीवन की शुरुआत में ही स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जो एक उज्ज्वल और उत्पादक भविष्य के लिए आधार तैयार करती हैं।
सत्र का समापन डॉ. संदीप गर्ग ने किया, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि एक स्वस्थ आबादी एक मजबूत और प्रगतिशील राष्ट्र की  प्रगति के लिए आवश्यक है।
इस संदेश को और मजबूत करने के लिए, कक्षा VI से VIII के लिए “स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य” विषय पर पोस्टर बनाने की गतिविधि आयोजित की गई थी। छात्रों ने बड़ी उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया, स्वास्थ्य की अपनी समझ को प्रभावशाली पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया।इसी दौरान, कक्षा IX के छात्रों ने एक स्वास्थ्य प्लेट डिज़ाइन की, जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्वों को संतुलित अनुपात में शामिल किया गया था, जो दैनिक जीवन में संतुलित आहार के महत्व पर जोर देता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस का उत्सव एक प्रेरणादायक और शैक्षिक अनुभव साबित हुआ, जिसने छात्रों में अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के मूल्य को सफलतापूर्वक स्थापित किया।

———————-



———————-



———————-




—————–



———————-







मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप “24×7 बिजली सबके लिए” के संकल्प को साकार करने हेतु आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना के अंतर्गत ग्राम गंगोल में विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने का कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में आज ग्राम गंगोल में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना के अंतर्गत चल रहे विद्युत सुधार कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोमेंद्र तोमर ने जर्जर तारों और खंभों को बदले जाने के कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायज़ा लिया। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समस्त कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामवासियों को निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चितडॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। आरडीएसएस योजना इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण भाग है, सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को बेहतर, विश्वसनीय और निर्बाध बिजली सेवा मिले। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत ग्राम गंगोल सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के विकासात्मक कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान साथ में देहात मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा छोटू, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, अधिशासी अभियंता व विद्युत नोडल अधिकारी सोनू रस्तोगी, नीलम सिंह आदि उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share