
मेरठ। शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने स्टार्टअप महाकुंभ-2025 में आयोजित फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज के ग्राण्ड फिनाले में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान देश से सबसे मेधावी इनोवेटर छात्रों को राष्ट्रीय मंच पर अपने अग्रणी समाधानों को प्रस्तुत करने का मौका मिला। फ्यूचर प्रेन्योर्स चैलेंज कार्यक्रम का आकर्षण केन्द्र रहा, जिसमें छात्रों की 10 टीमों ने रैपिड फायर फोर्मेट में अपने इनोवेशन्स को जयंत चौधरी के समक्ष प्रस्तुत किया। दर्शकों में निवेशक, नीति निर्माता और उद्योग जगत के दिग्गज भी शामिल रहे। जयंत चौधरी ने 10 टॉप स्टार्टअप्स को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और सम्मानित किया तथा उन्हें भारत की स्टार्टअप यात्रा के उभरते बदलावकर्ता के रूप में मान्यता दी। स्टार्ट-अप महाकुंभ 2025 में 3000 से अधिक स्टार्ट-अप्स, 1000 निवेशकों और 50 से अधिक विश्वस्तरीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मंच ने दुनिया के टॉप तीन स्टार्टअप इकोसिस्टम्स में भारत की स्थिति को और मजबूत बनाया है। इस बीच स्किल इंडिया पैविलियन विक्रेन्द्रित कौशल आधारित उद्यमिता के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है जो इनोवेशन्स और राष्ट्रीय स्तर के अवसरों के बीच के अंतर का दूर कर रहा है। कार्यक्रम के समापन के साथ कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने समावेशी एवं भविष्य के लिए तैयार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जहां हर उभरते उद्यमी को इनोवेट करने, विकसित होने और नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा, फिर चाहे वह किसी भी भोगोलिक क्षेत्र या पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता हो।