
मेरठ। – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अधिवेशन 27 से 30 दिसंबर को गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में मेरठ प्रांत की नवीन कार्यकर्ता की घोषणा मेरठ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ घनश्याम ने की जिसमें मेरठ माधवपुरम निवासी सिमरन कर्दम को प्रांत सह मंत्री का दायित्व दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रांत सह मंत्री सिमरन कर्दम ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं वह 2017 में छात्रसंघ महामंत्री (शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज) साथ में वे महानगर कलामंच संयोजिका, महानगर सह मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रांत सह-छात्रा प्रमुख आदि विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुकी है। उनकी नियुक्ति पर परिवार, साथी कार्यकर्ताओं में भी बहुत हर्ष का माहौल है। सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से सिमरन कर्दम को खूब बधाइयां मिल रही है। सिमरन कर्दम हमेशा छात्र हित व राष्ट सेवा में अग्रणी रहेगी।