
परिचय:-हवन में आहुति देते हुए शिक्षक एवं छात्राएं
बहसूमा। नगर के समीप स्थित श्रीमनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज मैं हवन पूजन के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें शिक्षकों एवं छात्रों ने आहुति देकर सुख शांति की प्रार्थना की। नगर के समीप स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज नये सत्र के शुभारंभ के अवसर पर प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी एवं शिक्षकों तथा छात्रों ने आहुति देखकर स्कूल की सुख शांति के लिए प्रार्थना की और प्रधानाचार्य ने छात्र को तिलक लगाकर नये सत्र का आगाज दिखाया। इस अवसर पर प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने बताया कि बुधवार को स्कूल का नये सत्र का हंवन पूजन के साथ आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद।