श्री वेद वरदान वैलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ


मेरठ – नगर के दौराला रोड पर आयुर्वेद का श्री वेद वरदान वैलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्धाटन भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. शिवकुमार राणा ने किया। रविवार को श्री वेद वरदान वैलनेस सेंटर के उद्धाटन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणालियों में से एक है। पांच हजार साल पहले भारत में शुरू हुई यह चिकित्सा पद्धति शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक और समग्र दृष्टिकोण पर आधारित है। आयुर्वेद शब्द संस्कृत से लिया गया है। आयुर्वेद में एक अंतर्निहित मान्यता है कि जीवन में सब कुछ जुड़ा हुआ है। इस वजह से सामान्य स्वास्थ्य और कल्याण संतुलन और सामंजस्य प्राप्त करने पर निर्भर करता है। श्री वेद वरदान वैलनेस सेंटर के ऑनर अर्पित जैन ने कहा कि सात पुश्तों से हमारी पीढ़ी आयुर्वेद पद्धति द्वारा लोगों के स्वस्थ को सही करती आ रही है। श्री वेद वरदान वैलनेस सेंटर के अंदर  समस्त बीमारियों का इलाज किया निःशुल्क परामर्श के दिया जायेगा। अर्पित जैन ने कहा हमारा प्रयास आयुर्वेद द्वारा मानवता की सेवा करना है। इस दौरान मिलन सोम, समाज सेवी शाहवेज अंसारी, डॉ. जेपी मलिक पूर्व चिकित्सा अधिकरी दौराला, ललित गुर्जर, सुशील, विशु, सईद कुरैशी मौजूद रहें।

Please follow and like us:
Pin Share