
मेरठ। – शुक्रवार को सरधना नगर पालिका प्रांगण में श्री कृष्ण चेरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान, ब्लड शुगर व बीपी जांच शिविर लगाया गया। पालिका में लगाए गए शिविर में शाहवेज अंसारी चेयरपर्सन पुत्र मुख्य अतिथि रहे। शाहवेज अंसारी ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए उन्होंने रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शाहवेज अंसारी ने कहा कि रक्तदान से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। इससे रक्तदाता का शरीर स्वस्थ रहता है व जरूरतमंद को जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध होता है। युवाओं को रक्तदान के लिए आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए। ब्लड बैंक की टीम ने आयोजन में शिविर के आयोजन में सहयोग किया। शाहवेज अंसारी ने बैंक की ओर से रक्तदाताओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। श्री कृष्ण चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से डॉक्टर योगेंद्र यादव जी आसिफ जी लैब टेक्नीशियन गौरव, निशा जुबेर, सुहेल आदि उपस्थित रहे ब्लड डोनेट करने वाले युवा अंकित, शशिकांत त्यागी, सलीम अब्बासी, हाफिज नदीम, मोहम्मद कादिर, ललित कुमार आदि लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में 98 लोगों ने रक्तदान किया।