
मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) नेशनल तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता के लिए टीम चयन हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) लखनऊ की रीजनल शाखा के गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान मेरठ स्थित शाखा में तीरंदाजी खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) लखनऊ रीजनल की गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या ( तीरंदाजी ) संस्थान मेरठ शाखा के खिलाड़ियों ने चयन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

चयन प्रतियोगिता तीन इवेंटो रिकर्व सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग, कंपाउंड सब जूनियर ओर इंडियन राउंड जूनियर वर्ग ओर सब जूनियर वर्ग में हुई।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई ) की लखनऊ रीजनल की गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान मेरठ स्थित शाखा के प्रशिक्षक विकास शास्त्री जी ने बताया कि आज मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) के नेशनल खेलो के लिए लखनऊ रीजनल की तीरंदाजी टीम चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ है, ट्रायल उपरांत सभी लखनऊ रीजनल भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान मेरठ के तीरंदाजी खिलाड़ियों को किट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें रिकर्व इवेंट के सीनियर वर्ग में नचिकेता, जय कुमार, ओम तिवारी, जूनियर वर्ग में विशु, अरविंद, मानवेंद्र व सब जूनियर वर्ग में हर्ष, कुल श्रेष्ठ, आदित्य, वही कंपाउंड इवेंट के सब जूनियर वर्ग में स्वरित स्वरूप ओर इंडियन राउंड इवेंट के सीनियर वर्ग में अंकुश, अभिषेक, ओर अतुल व इंडियन राउंड इवेंट के सब जूनियर वर्ग में मयंक कुमार चयनित हुए। जो आगामी भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) नेशनल तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
