दिव्यांगजन आधार कार्ड को दिव्यांग पेंशन में कराये सीड : उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग

PU

उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मेरठ मंडल मेरठ डाॅ प्रीतिलता राजपूत ने सूचित करते हुये बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित योजना से लाभान्वित होने या सुविधाएं प्राप्त करने के लिए पात्र दिव्यांगजनो को आधार संख्या धारित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश प्राप्त हुये है।

उन्होने उपरोक्त के क्रम में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनो को सूचित करते हुये बताया कि जिनके आधार कार्ड अभी तक दिव्यांग पेंशन में आथेन्टीकेट (सीड) नहीं हुये है वह किसी भी जनसेवा केन्द्र, साइबर कैफे में जाकर अपना आधार आथेन्टीकेट कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आथेन्टीकेट नहीं कराने की दशा में आपकी दिव्यांग पेंशन किस्त प्रभावित हो सकती है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।