डीआईजी, जिलाधिकारी एवं एसएसपी की उपस्थिति में तहसील सदर में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस


– फरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता : डीआईजी
– तहसील दिवस में आने वाले शिकायती पत्रो का प्राथमिकता पर करें निस्तारण : जिलाधिकारी

मेरठ। शनिवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की उपस्थिति में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, एमडीए, पुलिस से संबंधित प्रकरण तथा चकरोड व भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईश कराने इत्यादि प्रकरणो पर 49 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। डीआईजी ने कहा कि फरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्राप्त शिकायतो का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share