सोमवार को तहसील सरधना के बिजली घर पर सरधना एक्शन अनिल कुमार वर्मा पहुंचे, इसमें सरधना समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली की समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात की, बुनकरों के बकाया बिलों को जमा करने में आ रही समस्या को प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया जिसमे एक्सन ने आगामी 27 व 28 अक्टूबर को झिटकारी रोड बिजली घर पर बिजली से संबंधित आ रही बुनकरों की समस्या व नगर की समस्याओं को ले कर कैंप लगाने की बात की, जिसमे समाजवादी पार्टी के लोगो ने बुनकरों के विद्युत बकायदारों के कनेक्शन न काटने की बात रखी जिसको लेकर एक्शन व सरधना एसडीओ योगेंद्र कुमार ने कैंप तक राहत देने की बात कही। इस दौरान चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी, विधायक प्रतिनिधि सलीम अंसारी, नगर अध्यक्ष अशरफ राणा, सभासद शाहिद मालिक, खालिद अंसारी, विधानसभा उपाध्यक्ष अनीश कुरैशी, इकराम अंसारी आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies