
मेरठ। अपर मुख्य सचिव महोदय ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उ०प्र० शासन लखनऊ/नोडल अधिकारी जनपद मेरठ नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में सर्किट हाउस मेरठ मे पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अर्न्तगत स्थापित कराये जा रहे सोलर रूफ टॉप पर स्मार्ट मीटर की स्थापना/कोन्फिग्रेशन का कार्य लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी 2 दिनो मे सभी लम्बित कार्य पूर्ण करने के निर्देश इन्टैली स्मार्ट कम्पनी को दिये गये। परियोजना प्रभारी यूपी नेडा को जनपद स्तर पर कार्यरत सभी वैन्डर्स को जनपद का ऐरिया आवंटित करने के निर्देश दिये गये। अधिसाशी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये गये कि इंटैली स्मार्ट कम्पनी के लम्बित कार्य की समीक्षा दिन प्रतिदिन करते हुए कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चत करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, उपजिलाधिकारी मेरठ, अधीक्षण अभियता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ, अधिसाशी अभियंता प्रथम एवं द्वितीय विद्युत वितरण खण्ड मेरठ परियोजना प्रभारी यूपी नेडा मेरठ एवं इंटैली स्मार्ट कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।