आमजन के कार्यों को महत्व दिया जाना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में : नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण
विकास भवन सभागार में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने कहा कि लाभार्थीपरक योजना एवं जनपद में किये जा रहे विकास कार्यों को समयबद्धता एवं लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अनुपालन त्वरित किया जाये।
नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो का संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये है तथा शिकायतकर्ता से संतुष्टि का स्तर जानने हेतु दूरभाष पर वार्ता भी की जा रही है। नोडल अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है कि योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा आमजन के कार्यों को महत्व दिया जाना उनकी प्राथमिकताओ में से है। उन्होने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप अधिकारी कार्यांे का निस्तारण करना सुनिश्चित करे।
जनपद मेरठ के युवाओ को रोजगार के सवाल पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि प्रतिमाह रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि मेरठ में कई विश्वविद्यालय रोजगार मेले का आयोजन कर रहे है जिससे बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर भी मिल रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि ओला कंपनी के साथ समझौत किया गया है जिससे युवाओ को अपने जनपद मेें ही रोजगार मिल सके।
कृषि क्षेत्र के विकास के प्रश्न पर सीडीओ ने बताया कि मेरठ के हस्तिनापुर में कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे है तथा नैनो यूरिया के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर, कट आदि के प्रश्न पर बताया कि विद्युत आपूर्ति लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त की जा रही है तथा भविष्य में बिजली की मांग को देखते हुये 13 बिजली घर और बनाये जा रहे है।
सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में आशाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आशाओ को सूची देकर घर-घर भेजा जायेगा जिससे वह राशन कार्ड व आधार कार्ड अपलोड करवायेंगी ताकि आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
वर्तमान में पशुओ में फैल रही लम्पी बीमारी के संबंध में पशुपालन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 224 केस है। विभाग द्वारा वैक्सीन की मांग की गयी है तथा बीमार पशुओ को अन्य पशुओ से अलग कर आवश्यक उपचार किया जा रहा है। बैठक में सहभागिता योजना पर चर्चा करते हुये नोडल अधिकारी ने गोबर गैस प्लांट को पीपीपी माॅडल पर बनाने तथा अन्य गौ उत्पाद के विक्रय के संबंध में अपने सुझाव दिये।
बीएसए ने बताया कि विद्यालयो में दिव्यांग सुलभ शौचालय व टाईल लगाने का अधिकतर कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर नोडल अधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि शेष कार्य को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।