
मेरठ। शुक्रवार को औघडनाथ मंदिर में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियो के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, मोबाइल टायलेट, पार्किंग, बिजली सुरक्षा, स्ट्रीट लाईट, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, एम्बुलेन्स, चिकित्सा कैम्प आदि के संबंध में जा रही तैयारियो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि मंदिर परिसर के आसपास व पार्किंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।