
मेरठ पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल पीड़ित परिवार से कहा कावड़ यात्रा के बाद होगी कार्रवाई
आपको बता दे मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रहने वाला मोहसिन बीती 14 तारीख सुबह से अपने घर से निकाला था जोकि अबतक घर नहीं लोटा है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है परिवार वालों ने थाना कंकरखेड़ा को शिकायत पत्र देते हुए में पूरे मामले की जानकारी दी पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने पीड़ित परिवार को यह कहकर टाल दिया की अभी कावड़ यात्रा चल रही है कावड़ यात्रा के बाद के बाद मामले में सुनवाई होगी परिवार को बड़ी अनहोनी का भी खतरा बना हुआ है जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है सवाल यह उठता है कि क्या कावड़ यात्रा के चलते पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिसकर्मी नहीं करेंगे कार्यवाही क्या फरियादी थाने के काटेंगे चक्कर