काजी शादाब ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संजय विनायक जोशी से की मुलाकात

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काज़ी शादाब ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) संजय विनायक जोशी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की और उन को अंग्रेजी नववर्ष 2025, लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान काजी शादाब ने संजय विनायक जोशी से केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यकों से संबंधित विभागों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को ही नवीन दायित्व दिए जाने की मांग की, इस अवसर पर संजय विनायक जोशी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जल्द से जल्द अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मकसूद वारसी, फैसल शेख, इंतेज़ार अंसारी, दानिश वारसी, मो आसिम, मशकूर खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share