विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जन-जागरूकता शिविर का आयोजन

  • व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य ठीक होना बहुत जरूरी : डा. लक्ष्मीकांत
  • राज्यसभा सांसद ने मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों को बैग, लंच बॉक्स व पानी की बोतल प्रदान की
    उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदान किये गये प्रशस्ति-पत्र
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) पर सोमवार को पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय में जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि , राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया।
 इस मौके पर डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा – किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिये मानसिक स्वास्थ्य ठीक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को मोबाइल से दूरी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- मोबाइल के कारण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा है।
शिविर में डा.कमलेन्द्र किशोर मानसिक रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय व डा. तरुण पाल मानसिक रोग विशेषज्ञ, मेडिकल कॉलेज द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों व उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों को सांसद द्वारा बैग, लंच बॉक्स, व पानी की बोतल प्रदान की गयीं। स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में 15 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जनपद के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
शिविर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. एस.के.नन्दा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ.संजीव त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, नोडल-एनसीडी डॉ. विश्वास चौधरी, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ.कौशलेन्द्र, डीसीएमओ डा.जावेद, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. विभा नागर,  साइकेट्रिक सोशल वर्कर डॉ.विनीता शर्मा व अन्य एनसीडी स्टाफ मौजूद रहा।
Please follow and like us:
Pin Share