मेरठ में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 11 लोग गिरफ्तार

नौचंदी थाना क्षेत्र की नई सड़क पर एक कंप्यूटर सेंटर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है। शनिवार को सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और भारी पुलिस बल ने यहां छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 9 युवतियों, 3 ग्राहकों और कंप्यूटर सेंटर के मालिक राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
कंप्यूटर सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार चल रहा था। बाहर बोर्ड पर लिखा था – “कंप्यूटर चलाना सीखें, जॉब वर्क करें”, लेकिन अंदर का नजारा पूरी तरह अलग था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर नौचंदी थाने भेजा है। इससे पहले पुलिस ने पीवीएस मॉल के सामने एक स्पा सेंटर में भी छापेमारी की थी, जहां बुद्ध की फोटो के पीछे लड़कियों की तस्वीरें लगी थीं। जांच में सामने आया कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को भेजा जाता था, और उसी के अनुसार बुकिंग की जाती थी।
दो दिन पहले ही कबाड़ी बाजार में एनजीओ मुक्ति मिशन की मदद से छापेमारी कर पुराने बंद कोठों को पकड़ा गया था, जहां चोरी-छिपे फिर से जिस्मफरोशी शुरू कर दी गई थी।
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि सूचना के आधार पर दो स्थानों पर छापेमारी की गई। एक जगह से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया, जबकि दूसरी जगह कुछ नहीं मिला। सभी से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Please follow and like us: