नगर पंचायत बहसुमा की बोर्ड बैठक में एक करोड़ के प्रस्ताव पास


मेरठ – बहसूम आदर्श नगर पंचायत में संपन्न हुई बोर्ड बैठक मैं एक करोड़ के सात प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें बोर्ड बैठक में कस्बे की साफ सफाई और पद प्रकाश पर जोर दिया गया।
बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष सचिन सुकड़ी और अधिशासी अधिकारी सचिन पवार एवं वरिष्ठ लिपिक कामिल खा ने बताया कि गुरुवार को हुई नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में सभासद गण की मौजूदगी में एक करोड़ के सात प्रस्ताव आम सहमति से पास किए गए। जिसमें 2023 -24 से लेकर 2027- 28 तक तक गृह कर का निर्धारण करते हुए स्वीकृती प्रदान की गई। इसमें उसकी किताब बनने में 7 लाख 94355 का अनुमति खर्च उसके बाद कंसेशनों पर कर्मचारियों के सर्वे कराकर बोर्ड बैठक में सूची प्रस्ताव की जाएगी वही वार्ड नंबर 6 के सभासद अरुण जाटव एवं सभासद राजू राठी ने वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 11 में बने मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान की चार दिवारी एवं सौंदर्य करण कराये जाने का प्रस्ताव दिया। सभासद अरुण कुमार जाटव ने झुंनझुनी मार्ग मार्ग पर बने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पार्क मै फैंसी लाइट एवं उसमें पत्थर लगाए जाने का प्रस्ताव दिया गया। उसके बाद विभिन्न स्थान पर निर्माण कार्य जैसे वार्ड नंबर 4 में अंतरे के मकान से बाबू के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य ने निकाय कि खाली पड़ी भूमि पर चार दिवारी चलकल हाउस मैं गेस्ट हाउस बनाए जाने। बाईपास पर नवनिर्माण वर्मीका फॉर्म हाउस तक नाला निर्माण कार्य कराई जाने का प्रस्ताव पास आम सहमति से किया गया। इसके अलावा 15वां वित का 80 लाख रुपए के भेजे गए प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। वही सभासद अरुण जाटव ने लगातार नगर पंचायत में सदस्य अनुपस्थित होने पर उसकी सदस्यता निरस्त कर डि एम को स्वीकृती भेजने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा कस्बे की साफ सफाई पद प्रकाश पर जोड़ दिया। बोर्ड बैठक में विष्णु के प्रमुख रूप से सभासद राजू राठी सभासद अरुण जाटव सभासद चीनू जाटव सभासद विष्णु कुमार सभासद मोनिका देवी सभासद का गुर्जर सभासद मानू जाटव सभासद पति सूरजपाल सभासद पुत्र मनीष अहलावत कर्मचारी मुन्न लाल यादव आनंद संदीप प्रजापति विकास लंबा विजेंद्र नगर आदि  उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share