सफाई कर्मियो की समस्याओ का प्राथमिकता पर किया जाये निस्तारण : सदस्य


● स्वच्छकारो को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का दिलाये लाभ : भगवत प्रसाद मकवाना


मेरठ। सर्किट हाउस में सदस्य सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के जनपद में लागू होने व पालन करने की प्रशासनिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में सदस्य ने कहा कि अधिकारी स्वच्छकारो को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ दिलाये। सफाई कर्मियो की समस्याओ का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये। स्वच्छकारो के लंबित प्रकरण पर नियत समय में कार्यवाही की जाये, इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। केन्द्र हो या प्रदेश सरकार स्वच्छकार सरकार की प्राथमिकता में है तथा इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है स्थानीय स्तर पर संबंधित सभी विभागीय अधिकारी योजनाओ का लाभ दिलाये तथा जो भी शासनादेश एव उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन दी गई उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। सदस्य ने महाकुम्भ में सफाईकर्मियो का सम्मान किये जाने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार स्वच्छकारो का कल्याण एवं उन्नयन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नमस्ते पोर्टल पर हुए रजिस्ट्रेशन तथा कैम्प लगाकर कितने लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया है इसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि नगर निगम व समाज कल्याण विभाग संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर पात्रो को योजनाओ का लाभ दिलाये एवं लंबित प्रकरण का तत्काल निस्तारण करें। नगर निगम मृतक आश्रित के लंबित देयको का समय से भुगतान एवं उनकी नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया कि नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायतो/ग्राम पंचायत से संबंधित अधिकारियो को पत्र प्रेषित करते हुये मैन्युअल स्केवेंजर्स की पांच श्रेणी के अनुसार सर्वेक्षण कराना सुनिश्चित करें जिससे कि पात्रो को लाभ मिल सके। उन्होने बैंको को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वच्छकारो के मामलो का प्राथमिकता पर निस्तारण करें। उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नायक मातादीन वाल्मीकि चौक का सौदर्यीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। वाल्मीकि बस्ती में धर्मशाला एवं विकास कार्या को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही की जाये। जिन सफाईकर्मियो का ईपीएफ कट रहा है नगर निगम इसकी सूची चस्पा करें जिससे सफाईकर्मी को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share