
मेरठ – सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में संस्कृतविषयक प्राक्विद्यावाचस्पतिपाठ्य कार्य प्री. पीएच.डी. कोर्स वर्क (Pre Ph.D.Course Work) का उद्घाटन कार्यक्रम शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह के सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह ने छात्रों को संस्कृत विषयक शोध उपयोगिता को संदर्भित करते हुए संस्कृत भाषा की गरिमा पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ दुर्गाप्रसाद मिश्र ने संस्कृत भाषा के नूतन प्रयोगों को बताते हुए शोध के विशेष बिन्दुओं को इंगित करते हुए पर्यावरणीय विज्ञान एवं संस्कृत भाषा के संयोजन का अनुप्रयोग छात्रों को समझाया तथा भविष्य हेतु छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में संस्कृत विभाग के समन्वयक प्रो वाचस्पति मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभाग में उपस्थित सभी आगंतुक विद्वानों आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शोध छात्र अजय एवं अंकित वर्मा द्वारा मौखिक मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के अध्यापक डॉ. राजबीर, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. विजय बहादुर, डॉ. रक्षिका, डॉ. ओमपाल सिंह, ज्योतिषाचार्य तुषार गोयल, साहिल तरीका, सुमित शर्मा एवं सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।