
परिचय:-दुआ करते हुए अकिकतमंद
बहसूमा। ईद-उल-फितर के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईद की नमाज इमाम साहब ने अदा कराई और देश के अमनो-अमान की दुआ कराई। पुलिस प्रशासन ने ईद की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी लगाये गये और सरकारी गाड़ी को लेकर गली को मोहल्ले में घूमते हुए नजर आये वही इमाम साहब ने मुस्लिम समाज के युवाओं से कहा कि युवा बाईकों पर चलाते समय स्टंट बाजी न करें और बिना वजह के सड़क पर न घूमें। अपने त्यौहार को सादगी एवं सोहार्द के साथ मनाये। नगर के समीप स्थित ईदगाह में मुफ्ति असजद कासमी ने सोमवार की सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा कराई। जिसमें नमाज के बाद देश के भाईचारा कायम रखने के लिए एवं देश में अमनो-अमान की दुआ कराई इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन सुकड़ी, सलमान मलिक, इंतजार फरीदी, आमिर सलमानी, शकील सलमानी, आशु शेख, शमशाद मलिक, पिंटू फरीदी, सभासद अरुण जाटव सभासद चीनू जाटव सभासद राजू राठी सभासद दीपक गुर्जर सभासद गिल्लो कश्यप रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे। वही दूसरी और रामराज, मोडखुर्द, तखावली, अस्सा, अकबरपुर सादात एवं कस्बे की मस्जिद में ईद की नमाज अदा कराई। जिसमें देश के आमनो अमान की दुआ कराई। नगर में मुख्य रूप से अनीस राईन, डॉ सिराजुद्दीन, अलीमुद्दीन सैफी, जीशान, खलील सलमानी, इकबाल सैफी, इस्लाम, इरफान पठान, अली हसन, अब्दुल रहमान, अब्दुल गफ्फार, अयूब खान, अरशद खान आदि हजारों की तादाद में दुआ की।