मेडिकल कॉलेज, मेरठ में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन



मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में छात्रहित हेतु नित नये-नये कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज, मेरठ के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा “Unravelling the Science of Sleep “ विषय पर ई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज मेरठ के विभिन्न विभागों में अध्यनरत स्नातकोत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा अपने ज्ञान व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु विशेषज्ञ निर्णायक मंडल में मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. योगिता सिंह, डॉ. तनवीर बानो, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. तरुण पाल, व सुभारती मेडिकल कालेज मेरठ के फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. किरण सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । प्राचार्य ने फिजियोलॉजी विभाग को इस प्रतियोगिता आयोजन के लिए बधाई दी तथा प्रतिभागियो को शुभाशीष देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किये । प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार डॉ  सिद्धार्थ, मेडिसिन विभाग, द्वितीय पुरस्कार  डॉ मुस्कान त्यागी, फिजियोलॉजी विभाग, एवं तृतीय पुरस्कार, डॉ कविशा अग्रवाल, फिजियोलॉजी विभाग  ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति राठी  ने ‘sleep फिजियोलॉजी के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट मंच साबित हुई है,जहाँ उन्होंने वैज्ञानिक विचारों का आदान-प्रदान किया और अपनी प्रस्तुति कौशल को निखारने का अवसर प्राप्त किया। फिजियोलॉजी विभाग भविष्य में भी इसी प्रकार की शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन डॉ मेघा कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अलका श्रीवास्तव  द्वारा प्रस्तुत किया  गया। कार्यक्रम मे मेडिकल कॉलेज मेरठ की डीन एकेडेमिक्स, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, शरीर  रचना विभाग डॉ प्रीति सिन्हा,डॉ ललिता चौधरी, डॉ. अंशु टंडन, डॉ. प्रतिभा रानी, डॉ. आशीष पांचाल आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share