पोस्ट-बजट विश्लेषण 2025: एमएसएमई के दृष्टिकोण पर पैनल चर्चा



मेरठ – एमआईईटी, मेरठ के एमबीए विभाग द्वारा पोस्ट-बजट विश्लेषण 2025 पर एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें बजट के समष्टि आर्थिक प्रभाव और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस चर्चा में प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर जग्गी, उद्यमी एवं उद्योग विशेषज्ञ गौरव कुमार जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार कमल भार्गव और एमआईईटी के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल शामिल रहे। कार्यक्रम में कैम्पस निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.के. सिंह, एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. मधु बाला शर्मा, संकाय सदस्य, छात्रगण एवं आयोजन समन्वयक सुश्री स्वाति अग्रवाल एवं सुश्री शुभांगी गोयल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। चर्चा में बजट 2025 में एमएसएमई क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता, कर प्रोत्साहन, पूंजी पहुंच, तकनीकी विकास और बाजार विस्तार से संबंधित प्रमुख प्रावधानों पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेषज्ञों ने सरलीकृत नियामक प्रक्रियाओं की आवश्यकता को रेखांकित किया, जिससे व्यवसाय संचालन को अधिक सुगम एवं पारदर्शी बनाया जा सके। पैनल ने संरचनात्मक सुधारों और मजबूत वित्तीय प्रणाली की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से एमएसएमई क्षेत्र की दीर्घकालिक स्थिरता और विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। इस चर्चा ने राजकोषीय नीतियों, आर्थिक संभावनाओं और व्यापारिक रणनीतियों पर गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि संरचनात्मक सुधारों और वित्तीय सहयोग के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और भारत की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक गति मिलेगी।

Please follow and like us:
Pin Share