हत्या में फरार चल रहे 25 हजारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



मेरठ। थाना टीपी नगर से हत्या के मुकदमे में पिछले तीन माह से फरार चल रहे 25 हजारी ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि मुखबिर व सर्विलांस की मदद से हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा चीनू पुत्र तेजपाल निवासी निकट उमराव इंटर कालिज के बराबर वाली गली मलियाना को गिरफ्तार किया गया है। वह 25 हजार का ईनामी भी है। न्यायालय द्वारा इस मुकदमे में अभियुक्त का गैर जमानत वारंट व धारा 83 बीएनएसएस की उद्घोषणा भी जारी की जा चुकी है।