10 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बच्चा पार्क में किया जाना है प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन : प्रधानाचार्य

PU


मेरठ। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बच्चा पार्क, मेरठ ने बताया कि संस्थान में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि प्लेसमेन्ट करने वाली कम्पनी का नाम-करंट किंग इंडस्ट्री प्रा0 लि0, प्लेसमेंट का स्थान, दिनॉक एवं समयः-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बच्चा पार्क, मेरठ दिनॉक 10 फरवरी 2025 प्रातः 10ः30 बजे है। आयु सीमाः-18 से 40 वर्ष  (पुरुष एवं महिलाएं दोनों के लिए), तकनीकी योग्यताः-आईटीआई, दसवीं, बारहवीं (आईटीआई समस्त ट्रेड) वेतनः- रू0 10000/- से रू0 16000/- (8 घंटे) है। उन्होने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र में 2-3 वर्ष का अनुभव होने पर अभ्यर्थी को वरियता प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, आधर कार्ड समस्त मूल एवं छाया प्रति शैक्षिक प्रमाण-पत्र एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर प्लेसमेन्ट प्रभारी अरविन्द कुमार, अनुदेशक मो0 9808777529 से सम्पर्क करें।

Please follow and like us:
Pin Share