02 जून तक अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक व युवती कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें आनलाइन आवेदन-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

PU

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश एवं निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र के द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित “ओ“लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु से ऑनलाईन संचालित की जा रही है।
उन्होने बताया कि वर्ष 2025-26 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था “नीलिट“ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को “ओ“ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 13 मई 2025 से 02 जून 2025 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर संस्था द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारिणी उक्त वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।

Please follow and like us:
Pin Share