
मेरठ। शुक्रवार को कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर किरन प्रदीप तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य अनिल कुमार पंवार, एवं वीरेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर, दिल्ली रोड, मेरठ उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं द्वारा शिविर स्थल की साफ सफाई की गई एवं मानसी, सोफिया, सपना, लाएबा के द्वारा प्रार्थना गीत एवं लक्ष्य गीत, राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात लेखिता तथा नेहा नगर के द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं को योग एवं मेडिटेशन कराया गया। शिविर के प्रथम सत्र में सभी स्वयं सेविकाओं का माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं उन्हें विकसित भारत युवा संसद के विषय में सभी को जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर को आगे बढ़ते हुए वॉल पेंटिंग की स्वयंसेविकाओं को श्री किशन कुमार अग्रवाल जी के द्वारा भेट प्रदान की गई एवं उन्होंने सभी की बहुत प्रशंसा की। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा राय के द्वारा शिविर की सात दिन में की गई गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। स्वयं सेविका दीपाक्षी, कनिष्का, साक्षी, मानसी, राधिका, शालू, द्वारा भारतीय राज्यों की सांस्कृतिक विविधता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। स्वयंसेवी का सविता, लेखिता द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अनुभव के बारे में बताया गया। इसी क्रम में नेहा एवं आकांक्षा के द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सभी स्वयंसेविकाओं के प्रशंसा की एवं भविष्य में भी समाज सेवा में कार्यरत रहने हेतु सबको प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका माही के द्वारा किया गया। शिविर में माही, आकांक्षा, कनिष्का, सपना, प्राची, शैली, सोफिया, स्वाति, राधिका, खुशी, मुस्कान, पूनम, सविता सहित 50 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। शिविर का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा० पूजा राय के द्वारा किया गया। इसके सफल आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।