धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता का किया आयोजन


मेरठ। शहीद धन सिंह कोतवाल पब्लिक स्कूल में चल रही धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन रविवार को पूर्ण हुआ, जिसमें आदर्श टिकरी, अवि पेपला, अमित नेक, आलिया पांचली, अरना जानी, देवांश नगला, अक्षित टिकरी, अरमान बाफर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक इंद्र कुमार व स्कूल की अध्यक्ष गीता, उप प्रबंधक अभिषेक, प्रधानाचार्य राजीव शर्मा, उप प्रधानाचार्य विकास खारी ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। प्रबंधक इंद्र कुमार ने कोऑर्डिनेटर श्वेता शर्मा, सोनिका चपराना, आशी चौधरी तथा समस्त अध्यापक गण के द्वारा आयोजन को सफल बनाने में किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।

Please follow and like us:
Pin Share