ओप्पो इंडिया ने सभी ओप्पो 5जी डिवाईसेज़ पर सुगम 5जी अनुभव प्रदान करने के लिए एयरटेल यूज़र्स का स्वागत किया

PU

अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो इंडिया ने आज घोषणा की कि एयरटेल के सभी ग्राहक ओप्पो की सभी 5जी डिवाईसेज़ पर सुगम 5जी कनेक्टिविटी का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को सुगम वीडियो कॉलिंग, क्लाउड पर लैग-फ्री गेमिंग और सभी श्रेणियों में इसके सभी 5जी मॉडल्स पर ब्लेज़िंग फास्ट डेटा अपलोड और डाउनलोड की सुविधा मिलेगी। अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी कनेक्टिविटी के लिए ग्राहकों को नेटवर्क सैटिंग में जाकर अपने प्रिफर्ड नेटवर्क को एयरटेल 5जी पर सैट करना होगा। 

इस सहयोग के बारे में शाश्वत शर्मा, डायरेक्टर- कंज़्यूमर बिज़नेस एवं सीईओ डीटीएच, भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘ओप्पो एयरटेल का दीर्घकालिक पार्टनर है और हम अपने 5जी के सफर में एक बार फिर उनके साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं। एयरटेल 5जी प्लस 8 शहरों में पहले से ही चल रहा है और हम जल्द ही पूरे देश में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। मौजूदा एयरटेल 4जी सिम 5जी इनेबल्ड है, इसलिए ग्राहक सैटिंग में जाकर 5जी नेटर्क को चुनकर ओप्पो की सभी 5जी डिवाईसेज़ पर अल्ट्राफास्ट 5जी का आनंद ले सकते हैं क्योंकि हम इस नेटवर्क की शुरुआत कर रहे हैं। हमारा नेटवर्क सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करेगा, जो आज के मुकाबले 20 से 30 गुना ज्यादा तेज होगा, और ग्राहकों को शानदार वॉईस के अनुभव के साथ सुपर-फास्ट कॉल कनेक्ट प्रदान करेगा।’’ 

इस बारे में तसलीम आरिफ, वीपी एवं आरएंडडी हेड, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘ओप्पो ऐसी तकनीकों का विकास करता है, जो यूज़र्स के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लेकर आती हैं। यह हमारे ब्रांड के प्रस्ताव- ‘इंस्पिरेशन अहेड’ से भी झलकता है। इसका एक उदाहरण 5जी है, जिसे भारत में पेश करने के लिए हमने इनोवेशन में अपनी शक्ति और टेक के परिवेश में सहयोग का उपयोग किया है। हमारी टीम सालों से निरंतर सभी के लिए 5जी का निर्माण करने का प्रयास कर रही है। इस सफर का हिस्सा बनने और क्रियान्वयन के फौरन बाद अपने यूज़र्स को 5जी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में मदद करने के लिए हम एयरटेल को धन्यवाद देते हैं। भविष्य में 5जी के विकास के साथ हम 5जी के सफर में सबसे आगे बने रहने के लिए इनोवेशन पर अपनी ऊर्जाओं को केंद्रित करना जारी रखेंगे।’’