समाधान दिवस में आई मात्र एक शिकायत, किया निस्तारण

परिचय:-समाधान दिवस सुनती हुई थाना प्रभारी इन्दु वर्मा


बहसूमा। थाना परिसर में लगे समाधान दिवस लगाया गया। बताते चले की महीने के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार जन समस्याओं का निस्तारण हेतु प्रत्येक मा के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगता है। जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं का संपूर्ण निस्तारण किया जाता है। संपूर्ण समाधान दिवस में  मात्र एक शिकायत आई। जिसका संबंधित कर्मचारियों को मौके पर भेज कर समाधान कर दिया है। समाधान दिवस सुनती हुई थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि इस शनिवार को लगे समाधान दिवस में मात्र एक शिकायत आई। जिसमें आरिफ पुत्र नत्थू निवासी अकबरपुर सादात ने पड़ोस में रहने वाले अब्बास, शकील आदि लोगों ने सरकारी नाली को काटकर खेत में मिलाने तथा उसमें पॉपुलर के पेड़ लगाने की शिकायत की जिसमें थाना प्रभारी ने विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजकर समाधान कर दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share