थाना परतापुर क्षेत्र के गेझा मार्ग पर एक कार व बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे मोदीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई।
जानी थाना क्षेत्र के नेक गांव निवासी मोहित पल्सर बाइक से दिल्ली रोड से गेझा मार्ग पर जा रहा था। बाइक पर पूठ खास निवासी काजल 34 साल भी बैठी हुई थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला काजल की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड 100 की रही होगी। बाइक बहुत दूर जाकर गिरी। मोैके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को मोदीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम लिये भेजा दिया है।
पुलिस का कहना है। हादसा मोहिददीनपुर गन्ना समिति के चेयरमैन शशांक चौधरी की तेज रफ्तार गाड़ी से हुआ है। गाड़ी का आगे का हिस्सा और नंबर प्लेट मौके पर टूटे हुए मिले हैं। इंस्पेक्टर परतापुर बिरेंद्र सिंह बिसारे ने बताया कि जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies