
मेरठ। – महाकुंभ के लिए दौराला मंडल से साथियों ने 33 थाली थैला का सहयोग किया। दौराला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग महाकुंभ के लिए चलाए जा रहे एक थाली एक थैला कार्यक्रम में दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान के नेतृत्व में उनकी खास टीम ने 33 थाली और थैला का सहयोग जिला पर्यावरण संरक्षण अधिकारी फौजी ऋषिपाल सिंह को किया मनिंदर विहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस प्रयास से पर्यावरण साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और महाकुंभ में अत्यधिक भीड़ रहेगी उसके बाद भी प्लास्टिक की प्लेटो से मुक्ति मिलेगी इस दौरान साथ रहे डायरेक्टर हरेंद्र चौधरी, डॉ विजय शर्मा,भारत चौधरी, प्रशांत अहलावत, प्रताप चौधरी, सेंसर दौराला,राहुल ठेकेदार, अमित गुप्ता,सचिन उपाध्याय, रजत आदि मौजूद रहे।