
मेरठ। क्षेत्र के गांव झुनझुनी नहर पुल के पास मेरठ की ओर से आ रहे बाइक चालक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण बाइक स्लिप हो गई जिसमें चालक सड़क पर बने डिवाइडर पर जा गिरे जिसमें चालक की मौत हो गई तथा उसके पीछे बैठे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी के इलाज के लिए मेरठ रेफर करदिया तथा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया हालांकि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि शनिवार की देर शाम करीब 4:30 बजे थाना इंचौली क्षेत्र के कस्बा लावड निवासी सुमित पुत्र रंजीत अपनी बाइक संख्या यूपी 12 बीवी 5337 पर अपने साथी जॉनी पुत्र राकेश व सूर्या पुत्र जॉनी निवासी समौली को बैठाकर बिजनौर की ओर जा रहा था। जैसे ही थाना क्षेत्र के गांव झुनझुनी नहर पुल के पास आया तो अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक स्लिप हो गई तेज गति होने के कारण बाइक सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई जिसमें सुमित को गंभीर चोटे आने से मौके पर ही मौत हो गई तथा जॉनी व सूर्या गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। बाइक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ी कर दी गई है। तहरीर आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी।