
परिचय:-झांकी का शुभारंभ करते हुए पूर्व जिपं सदस्य नितिन खटीक एवं समाजसेवी सुमित चहल
बहसूमा। रामनवमी जयंती के अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंडबाजे की धुन पर बज रहे धार्मिक गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया तथा जगह-जगह झांकी का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। वहीं दूसरी ओर रामनवमी जयंती कि शोभायात्रा मोहल्ला चैनपुरा से होकर गुजरी तो राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता चौधरी शुभम लंबा ने झांकी में आए सभी श्रद्धालुओं को केले प्रसाद वितरित किए। बताते चले की रविवार को रामनवमी जयंती झांकी का शुभारंभ जिपं सदस्य नितिन खटीक एवं समाजसेवी सुमित चहल ने नारियल तोड़कर एवं फीता काटकर किया। रामनवमी की झांकी मोहल्ला ठाकुरद्वारा से शुरू होकर नगर के विभिन्न मोहल्ले में जाते हुए नागरिकों ने स्वागत किया गया, तथा श्रद्धालुओं ने धार्मिक गीतों पर भी नृत्य किया और झांकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन विनोद चहल, चेयरमैन सचिन सुकड़ी, मनोज शर्मा, सभासद राजू राठी, सभासद दीपक गुर्जर, सभासद वीरेंद्र नागर, सभासद मनीष अहलावत, ओमवीर लंबा, कांति शर्मा, कृष्ण शर्मा, मोहित कुमार, शुभम लंबा, दक्ष, उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, उप निरीक्षक कोमल चौधरी, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल लाखन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।