
मेरठ – शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बालिकाओ का केक कटवा कर और बेबी किट देकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश डॉ0 हिमानी अग्रवाल, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर विनीता व स्टाफ तथा जिला अस्पताल से एसआईसी राकेश शर्मा मौजूद रहे।