
मेरठ। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। तत्क्रम में आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज, माधवपुरम हस्तिनापुर व परीक्षितगढ मेरठ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास से बढ-चढकर प्रतिभाग किया व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही रंगोली व पेन्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मेरठ से अधिकारियों द्वारा विद्यालय की छात्राओं को महिलाओं और बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं स्पान्सरशिप, बाल सेवा योजना (सामान्य), हेल्प लाईन नम्बरों, वन स्टॉप सेन्टर, दहेज प्रथा के विरूद्ध अभियान, बाल विवाह एक अभिशाप आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई व बालिकाओं से संवाद किया गया। इसके साथ ही महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित कानूनों के विषय में विधिक जागरूकता प्रदान की गयी। चिकित्सा विभाग द्वारा बालिकाओं को भ्रूण हत्या व मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिला स्तरीय अधिकारियों ने छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन बालिकाओं को आगे बढाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहा है। यदि किसी बालिका को कोई समस्या आती है तो किसी भी जनपद स्तरीय अधिकारी के माध्यम से समस्या का समाधान कराने हेतु सम्पर्क कर सकती है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, प्रधानाचार्या श्रीमती जोनी, श्रीमती रीना ,श्रीमती पूनम चौधरी, चिकित्सा विभाग से एल०एम०ओं डॉ० राकेश गेरा, डॉ० लता, डॉ इकरा, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी डॉ० एस सगर, संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर, श्रीमती अतुल शर्मा, श्रीमती कल्पना पाण्डेय श्रीमती अंजू पाण्डेय व सम्बन्धित थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।