
मेरठ| जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक-12 मार्च 2025 को प्रस्तावित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें यह निर्देश दिये गये हैं कि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में दिनांक-12 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से लोक भवन सभागार, लखनऊ में प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि जनपद मेरठ में उक्त कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 10ः00 से विकास भवन सभागार, मेरठ में आयोजित किया जायेगा। मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त ही निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक वितरण संबंधी कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण योजना कार्यक्रम हेतु तैयार किये गये बैनर को प्रदर्शित किया जायेगा। उक्त व्यवस्था ऑयल कम्पनियों के सहयोग से जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की जायेगी।