
मेरठ – शनिवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में मेडिकल कॉलेज मेरठ के स्थापना दिवस व दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव के आयोजन के संबंध एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता द्वारा की गई। प्रेस वार्ता में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि दिनांक 28 जनवरी 2025 को ला0ला0रा0स्मा0 मेडिकल कालेज, मेरठ के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्थ सारथी सेन शर्मा आई०ए०एस०, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार होंगे तथा डॉ ऋषिकेश भास्कर यशोध, आई ए एस, मंडलायुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ, विजय कुमार सिंह, आई ए एस, जिलाधिकारी मेरठ विशिष्ट अतिथि होंगे। आचार्य संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के एमबी0बी0एस0 पाठ्यक्रम के (144 छात्रों) एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के डिप्लोमा के 12 छात्रों छात्रों को कुलपति द्वारा उपाधि प्रदान की जाएगी। इस वर्ष 24 छात्रो को गोल्ड मेडल, 52 छात्रो को डिसटिन्कशन, 23 छात्रो को सर्टिफिकेट आफ मेरिट एवं 53 छात्रो को आनर्स सर्टिफिकेट तथा 1 छात्र को चल वैजयन्ती प्रदान की जायेगी। प्रेस वार्ता में डॉ ज्ञानेश्वर टाँक, डॉ अरविंद कुमार, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ राहुल सिंह उपस्थित रहे।