सीएम डैशबोर्ड पर रैंक सुधार हेतु अधिकारी करें आवश्यक कार्यवाही : आयुक्त



मेरठ। गुरुवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर, आईजीआरएस, राजस्व वाद, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना/परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त अधिकारी जनपद स्तर पर प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।जनपद स्तर पर इसकी समीक्षा की जाये। सभी आरसी आनलाईन की जाये। समस्त जिलाधिकारी राजस्व वादो को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तीन से पांच वर्ष पुराने लम्बित मामलो को लक्षित करते हुये तीन माह के अंदर निस्तारण का प्रयास किया जाये। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना/परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा करते हुये आयुक्त महोदय ने कहा कि विभागीय निर्माणाधीन/लंबित योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक शासन की जिन योजनाओ के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किये गये है उनको प्राप्त करना एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैंक सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि अभियान चलाकर निराश्रित गौवंश को गौशालाओ में पहुंचाया जाये तथा गौशालाओ की क्षमता विस्तार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही जनपद स्तर पर गौशालाओ की समीक्षा करते हुये नई गौशालाएं बनाएं जाने हेतु मांग/प्रस्ताव तैयार किये जाये। वन विभाग द्वारा बडी सरकारी भूमि व हाईवे के किनारे क्षेत्र चिन्हांकन कर वृक्षारोपण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। शासन स्तर पर विभागीय कार्यों से संबंधित यदि कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल अवगत कराये जिससे कि पत्राचार कर समाधान किया जा सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, जिलाधिकारी मेरठ डा0 वी0के0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मेरठ नूपुर गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share