जनपद में पोषण पाठशाला आज, ‘सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत’ पर होगी चर्चा

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं के संबंध में जागरूक करने के लिए एक बार फिर से बृहस्पतिवार (25 अगस्त) को मेरठ समेत पूरे प्रदेश में पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत’ निर्धारित की गयी है। पाठशाला में ऊपरी आहार संबंधी चुनौतियों तथा उनके समाधानों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया- शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में एकीकृत बालविकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से पोषण पाठशाला का आयोजन बृहस्पतिवार(25 अगस्त) को पूर्वाह्न 11 से एक बजे तक एनआईसी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा। कार्यक्रम की मुख्य थीम सही समय पर ऊपरी आहार है। पोषण पाठशाला में अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ हिन्दी में चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लाभार्थियों व अन्य के प्रश्नों का उत्तर भी मिलेगा। यह कार्यक्रम वेब लिंक पर लाइव वेब.कॉस्ट होगा। इस लिंक से कोई भी कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।
विनीत कुमार सिंह  ने बताया- जो प्रतिभागी इस कार्यक्रम में एनआईसी के माध्यम से जुड़ेंगे, उन्हें बेवकास्ट के समय विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का विकल्प होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पूर्व में ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन प्रतिभागियों-लाभार्थियों को प्रश्न पूछना है, उनकी सूची पहले तैयार कर लेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी जनपद के एनआईसी केन्द्र में बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।
डीपीओ ने बताया – बच्चों के विकास का सीधा संबंध उनके आहार से होता है। सुपोषित बचपन के लिए छह माह के बाद ऊपरी आहार की शुरुआत एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप है, जिसमें परिवार सुमदाय तथा प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं विशेषत: आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान है। जानकारी का अभाव, समय का अभाव, प्रचलित मान्यताएं कई ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से बच्चे संपूर्ण पोषण से वंचित रह जाते हैं। इस व्यवहार की कमी छोटे बच्चों में स्टंटिंग कम ग्रोथ का भी एक प्रमुख कारण है।
ऊपरी आहार की महत्वता, छह माह के बाद ऊपरी आहार तथा स्तनपान से मिलने वाली ऊर्जा व प्रोटीन का महत्व, बच्चों को दिये जाने वाले खाद्य़ समूह के प्रकार, ऊपरी आहार शुरू करते समय ध्यान देने योग्य बातें,ऊपरी आहार में आने वाली समस्याएं, कुपोषित बच्चों में खान पान संबंधी देखभाल आदि पर पोषण पाठशाला में चर्चा होगी।
 उन्होंने बताया कि पोषण पाठशाला के आयोजन के सबंध में विस्तृत दिशा -निर्देश समस्त विकास खंड परियोजना व नगर विकास परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारियों -(सीडीपीओ),मुख्य सेविकाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्ताओं व सहायिकाओं को जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आशा व आशा संगिनी भी वेब लिंक से जुड़ेंगी। अग्रिम पंक्ति की समस्त कार्यकर्ताओं को अपने आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये उनके सरकारी मोबाइल पर केंद्रीकृत व्यवस्था से लिंक भेज दिया गया है।