मेरठ में ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म का पोस्टर जलाने का वीडियो वायरल, पार्षद समेत चार गिरफ्तार

मेरठ। शहर में रविवार को तब हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के पोस्टर जलाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में  युवक फिल्म के पोस्टर को जलाते दिखाई दिए।



जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में फ़ज़ल करीम (पार्षद, वार्ड 71, AIMIM पार्टी), अनीस अंसारी, शाहिद और कासिम अंसारी शामिल हैं।


पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा मुख्य आरोपी फ़ज़ल करीम ही है, जो ओवैसी की पार्टी AIMIM से नगर निगम का पार्षद है।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की हरकतें साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली हैं और इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Please follow and like us: