यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेरठ शहर में अपने नए अंचल कार्यालय का उद्घाटन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मेरठ शहर में अपने नए अंचल कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 05.08.2025 को बैंक के कार्यपालक निदेशक, माननीय रामसुब्रमण्यम एस. के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय आगरा, बरेली, देहरादून, हल्द्वानी, मेरठ और मुज़फ़्फ़रनगर आते है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 40 जिलों में इसकी 334 से ज़्यादा शाखाएँ हैं। जो ग्राहकों को सुलभ और उन्नत बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रही हैं।

श्रीमती अर्चना शुक्ला (अंचल प्रमुख, मेरठ) ने कार्यपालक निदेशक श्री रामसुब्रमण्यम एस, और समारोह मे पधारे विशिष्ट अतिथियों, ग्राहकों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया।

कार्यपालक निदेशक श्री रामसुब्रमण्यम एस. ने अपने संबोधन में सभी ग्राहकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए बैंक के डिजिटल पहलों, ग्राहक सेवा की उत्कृष्टता तथा वित्तीय समावेशन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला उन्होंने बैंक की सामाजिक-आर्थिक प्रतिबद्धताओं का उल्लेख करते हुए किसानों, महिलाओं एवं समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने हेतु बैंक की सक्रिय भूमिका की सराहना की।

इस आयोजन के एक भाग के रूप में, वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में, मेरठ क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन पहल के रूप में एक कैंप आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पीएमजेडीवाई के अंतर्गत खाते खोलना, पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई आदि में नामांकन कराना है। इसके साथ ही, अन्य सरकारी पहलों को भी बढ़ावा दिया गया और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश की एक वीडियो क्लिप को भी प्रसारित किया गया।

बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत, शहर की विभिन्न जगहों पर भी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जोकि एक अधिक समावेशी समाज बनाने के लिए बैंक के समर्पण को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में अंचल प्रमुखों, उप महाप्रबंधकों, सहायक महाप्रबंधकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का समापन उप अंचल प्रमुख, मेरठ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share