
मेरठ में नवीन टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन / शिलान्यास एवं उद्यमियों का ऋण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी कार्यक्रम को कर रहे संबोधित, इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने का काम हो रहा, न्यू टाउनशिप के लिए सभी को बधाई, प्रदेश में चारों तरफ विकास कार्य हो रहे, मंच पर राज्य सभा सासंद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई, सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर समेत अन्य नेता मौजूद
मेरठ का सर्किट हाउस नए सिरे से बनाया जाएगा, भोले की झाल पर पर्यटन स्थल बनेगा, मेरठ में एक छत के नीचे बनेगा मंडलीय कार्यालयः सीएम योगी
ये वही मेरठ था जिसकी पहचान कभी सोतीगंज के चोरी के बाजार से होती थी, आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ सोता हुआ चला गयाः सीएम योगी
मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने यहां प्रदेश की पहली इंटीग्रेटिड न्यू टाउनशिप परियोजना की नींव रखी। इस दौरान सीएम योगी ने उद्यमियों को ऋण वितरण व स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि वितरण की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप लगभग 2,500 करोड़ की है, जहां लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। आज मेरठ की पहचान 12 लेन के एक्सप्रेसवे के साथ हो रही है, देश की पहली रैपिड रेल के साथ हो रही है। रैपिड रेल को हम मेट्रो के साथ भी मेरठ में जोड़ने जा रहे हैं, ये वही मेरठ था जिसकी पहचान कभी सोतीगंज के चोरी के बाजार से होती थी। लेकिन आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ सोता हुआ चला गया। आज सोतीगंज समाप्त हो गया। जनता की सुविधा के लिए मेरठ में एक ही छत के नीचे मंडलीय कार्यालय बनेगा, जिसमें मंडल आयुक्त के साथ ही मंडल स्टार के अधिकारी बैठेंगे। भोले की झाल पर पर्यटन स्थल बनेगा। मेरठ के सर्किट हाउस नए सिरे से बनाया जाएगा। मेरठ में इनर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।