
मेरठ,
तहसील मवाना के ग्राम निलोहा में आज जहारवीर गोगा जी महाराज के पावन अवसर पर एक भव्य अराजनैतिक मेले का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र भर से सैकड़ों श्रद्धालु, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र मलिक जी ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
“गोगा जी महाराज हमारी लोक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा के जीवंत प्रतीक हैं। इस प्रकार के आयोजन न केवल सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि किसानों में चेतना और संगठन की भावना को भी मजबूत करते हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता भा.कि.यू (अराजनैतिक) के मेरठ जिला अध्यक्ष श्री कालू प्रधान जी ने की। उन्होंने कहा,
“गोगा जी का मेला हमारे गांवों की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जो भाईचारा, सहयोग और संगठन की भावना को मजबूती देता है।”
इस अवसर पर कई प्रमुख किसान नेता, पदाधिकारी और समाजसेवी भी उपस्थित रहे और सभी ने समाज में एकता, किसान कल्याण, युवा जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम में शो सिंह प्रधान, विनीत प्रधान (ग्राम प्रधान निलोहा), बाबू राम धामा, मेराज मलिक (प्रदेश प्रभारी युवा), सुधीर पहलवान, परवीन मांगे राम, ए. सिंह प्रधान, सहजाद (शेरपुर), मंजीत धामा, सोनू धामा, खुश चौधरी, बब्लू जिटोली, जितेंद्र (पंची), डॉ. जुल्कर नैन, अभिलाष हुड्डा, गुलशन (खड़ोली), वसीम (खदोली), निर्दोष त्यागी, छोटू गेज़ा और कपिल पुनिया जैसे अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों व युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ मेले में भाग लिया और आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण, अराजनैतिक और सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ रहा।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा आयोजित इस मेले ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि लोक आस्था और किसान एकता का संगम जब गांवों में होता है, तो वह सामाजिक सौहार्द का अनुपम उदाहरण बन जाता है।
जय जवान, जय किसान!
“धर्म, संस्कृति और किसान एकता का संगम – गोगा जी मेला, ग्राम निलोहा”